पिकअप की चपेट में आने से महिला की मौत

कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार के पास एनएच 28 पर शनिवार की देर शाम पिकअप की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई । इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियरा गांव के बलुआ टोला निवासी सतन यादव की पत्नी 45 वर्षीय पत्नी विद्यावती देवी अपने बेटे और बहू के साथ रोहतक (हरियाणा ) से अपने घर वापस लौट रही थीं । शनिवार को देर शाम ये लोग बस से सासामुसा बाजार के पास एनएच 28 पर उतरीं । बस से उतरने के बाद पूरा परिवार घर जाने के लिए सड़क पार करने लगा। इसी दौरान सबसे पीछे चल रहीं विद्यावती देवी को तेज गति से आ रहे एक पिकअप ने रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry