कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव मे शुक्रवार को जदयू नेता के घर पर हुए हमले के मामले मे दस लोगो को नामजद तथा पच्चीस अज्ञात के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कराई गई है । प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बीते शुक्रवार को रामपुर माधो गांव निवासी जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद तौहिद अपने घर के दरवाजे पर कुछ लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए पंचायती कर रहे थे। तभी पच्चीस से तीस की संख्या में लोग पिस्तौल, चाकू तथा लाठी डंडे से लैस होकर ऊनके दरवाजे पर पहुंच गए तथा जदयू नेता पर हमला बोल दिया। इस दौरान घर में घुस कर तोड़फोड़ करते हुए चाकू से हमला कर
चाकू तीन महिलाओं को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। जदयू नेता मोहम्मद तौहिद ने रामपुर माधो गांव के ही मुन्ना मियां, शुकुरला मियां, धन मियां, मोहम्मद वशी, शौकत अली, शैदुल्लाह मियां,भुलन मियां समेत दस लोगो को नामजद तथा पच्चीस तीस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें 45 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है। बताया जाता है कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मुन्ना मियां तथा भुलन मियां को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
पूर्व में भी हो चुका है जानलेवा हमला
कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव निवासी जदयू नेता मोहम्मद तौहीद ने अपने घर पर हमले के बाद जिला पदाधिकारी राहुल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक रवि रंजन से अपनी जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। जदयू नेता का कहना था कि कुछ लोग उनकी हत्या कराना चाहते हैं। इसलिए शुक्रवार को उन पर हमला कराया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना से पूर्व साल 2013 में भी हिरंदा गांव के पास उन पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसकी प्राथमिकी कुचायकोट थाने मे दर्ज है। उनका आरोप था कि उन्हीं लोगों ने एक बार फिर उन पर हमला बोला है ।