लुटेरों के शिकार युवक ने गोरखपुर में दम तोड़ा

नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के समीप अपराधियों के गोली के शिकार बने युवक ने शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस युवक को अपराधियों ने गोली मार कर बाइक लूट ली थी। गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया था। युवक की मौत के बाद परिजन उसका शव लेकर अपने घर पहुंचे। यहां पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि पुलिस को अभी लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
बीते बुधवार की रात नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी संजय कुमार राम बाइक से थावे जा रहे थे। अभी ये भेड़िया गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे अंधेरे में खड़े कुछ लुटेरों ने ईंट फेंकना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि ईंट लगने पर संजय कुमार बाइक रोक कर इधर उधर देने लगे। तभी वहां पहुंचे लुटेरे उनसे बाइक की चाबी मांगने लगे। इसे इन्कार करने पर लुटेरे संजय कुमार को गोली मार उनकी बाइक, मोबाइल फोन तथा पास में मौजूद कुछ रुपया छीन कर फरार हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बुधवार को संजय कुमार राम की मौत हो गई।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry