रंगदारी न मिलने पर मुखिया पत्नी को फरसे से किया घायल, गोरखपुर रेफर


कटेया थाना के रामदास बगही पंचायत के मुखिया श्री नरेश बारी से कई दिनों से रंगदारी माँगा जा रहा था और उनके द्वारा रंगदारी न देने पर उन्ही के गांव के बसंत बैठा के द्वारा नरेश बारी की पत्नी को बुरी तरह से लाठी और फरसे से पीटा गया ये घटना 31/07/2017 की है । मुखिया की पत्नी गोरखपुर i.c.u में है।
 प्राप्त सूचना के अनुसार बसंत बैठा पिछले कुछ दिनों से रंगदारी मांगता था तथा मुखिया के परिवार वालों पर बुरी नज़र से देखता था। मुखिया द्वारा रंगदारी न देने से बसंत बैठा बौखला गया और उसने मुखिया की पत्नी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया।
ज्ञात हो कि बसंत बैठा एक रिकॉर्डधारी क्रिमिनल है, कुछ महीनों पहले ही पुलिस छापेमारी में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ था और बेहद संदेहास्पद परिस्थितियों में पुलिस जीप से फरार हो गया था।
बैठा को राजनितिक सरंक्षण भी प्राप्त है, जिसकी वजह से गाँव के लोग ख़ौफ़ में जीते हैं।
ये खबर आपतक गाँव का रिपोर्टर द्वारा प्रेषण किया जा रहा है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry