कुचायकोट थाना के रामपुर माधो गांव में आठ बाइक सवार अपराधियों ने जदयू के प्रखंड अध्यक्ष के घर पर धावा बोल दिया। सबके हाथ में पिस्तौल और लाठी डंडे थे। उन्होंने ताबड़तोड़ हमला कर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद तौहिद को घायल कर दिया।
इस हमले में घर की तीन महिलाएं भी घायल हो गई हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है और उसे पीएचसी से गोरखपुर रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक अचानक अपराधी हथियार के साथ जदयू नेता को मारने की नीयत से घर में घुस आए।
उन्हें बुरी तरह पीटने के बाद वो घर के अंदर घुस गये तथा जमकर तोड़-फोड़ की और तोड़फोड़ के बाद तीन महिलाओं पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल नूरजहां,, शमिमा तथा ऐनुल नेशा को पीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन ऐनुला नेशा की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हे गोरखपुर रेफर कर दिया है।
जदयू नेता के घर हमले का कारण इसी गांव के निवासी मुन्ना मियां के साथ काफी समय से चला आ रहा विवाद बताया जाता है। इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।