गोपालगंज शहर में बाजार करने के बाद बुधवार की रात अपने घर लौट रहे एक युवक को नगर थाना क्षेत्र के तकिया गांव में गोली मार दी गई। गोली लगने से गंभीर से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। गोली लगने से जख्मी युवक ने अपने ही गांव के एक युवती से शादी की है। जख्मी युवक ने इस घटना को अंजाम देने का आरोप युवती के परिजनों पर लगाया है। युवक के बयान पर ताकिया गांव के ही चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी सद्दाम हुसैन ने अपने ही गांव की निवासी हीना नामक युवती से कुछ समय पूर्व कोर्ट में शादी कर ली। शादी करने के बाद भी युवती अपने मायके वालों के साथ ही रह रही है। इसी बीच युवक ने युवती के परिजनों को कोर्ट नोटिस भेज कर युवती से शादी करने की बात कह उसे अपने घर भेजने के लिए कहा। इसको लेकर अभी विवाद चल ही रहा था कि इसी बीच बुधवार की शाम सद्दाम हुसैन बाजार करने के लिए गोपालगंज शहर आया। बाजार करने के बाद रात में यह बाइक से अपने घर लौट रहा था। युवक अपने गांव में पहुंचा ही था कि तभी कुछ लोगों ने इस पर फाय¨रग शुरू कर दिया। जिससे गोली लगने से सद्दाम हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर घायल युवक के बयान पर ताकिया गांव निवासी मासूम रजा, शमशुद्दीन मियॉ, सैफ अली सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने बताया कि घायल युवक ने बयान दिया है कि अपने गांव की एक युवती से उसने कोर्ट में शादी की है। उसने आरोप लगाया है कि युवती के परिजनों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।