पुलिस ने कटेया थाना क्षेत्र के सिधरियां पुल के समीप छापा मारकर एक लोडेड देसी पिस्तौल तथा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान पकड़े गए अपराधी के अन्य सहयोगी भाग निकले।
जानकारी के अनुसार कटेया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को सूचना मिली कि सिधरियां पुल तथा आसपास के इलाके में कुछ अपराधी अपराध के उद्देश्य से जमा हैं। इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया तथा उसका एक अन्य साथी भाग निकलने में सफल हो गया। गिरफ्तार अपराधी कटेया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी रघुनन्दन यादव का पुत्र पलटू यादव बताया जाता है। तलाशी के दौरान पुलिस ने पकड़े गए अपराधी के कब्जे से एक लोडेड देसी पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भाग निकलने वाला अपराधी भोरे थाना क्षेत्र के भोरे गांव निवासी टैक्सी सिंह बताया जाता है। इस संबंध में थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार पलटू यादव को जेल भेज दिया।