बाइक की चपेट में आने से मासूम की मौत

हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर जगदीश गांव में तेज गति से आ रही एक बाइक की चपेट में आने से एक तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने धक्का मारने वाले बाइक सवार युवक को पकड़ लिया तथा मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर जगदीश गांव संदीप कुमार गुप्ता की पुत्री सौम्या सड़क किनारे खेल रही थी। इसी बीच एक बाइक पर सवार युवक ने तेजी से बाइक चलाते हुए तीन वर्षीया सौम्या गुप्ता को धक्का मार दिया। मासूम को धक्का मारने के बाद बाइक सवार गाड़ी लेकर भागने लगा। लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर बाइक सवार को पकड़ लिया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवां गांव के और विनोद कुमार के रूप में की गई है। घटना को लेकर मृत मासूम के परिजनों के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Ads:






Ads Enquiry