स्टेशन के रेक प्वांइट पर अब नहीं लगेगा जेसीबी

मीरगंज स्थित हथुआ रेलवे स्टेशन के रेक प्वांइट पर अब जेसीबी लगाकर समान को लोड तथा अन लोड नहीं किया जाएगा। रेक प्वांइट पर जेसीबी लगाने पर रेलवे कार्रवाई करेगा। गुरुवार को हथुआ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के एडीआरएम विजयी कुमार श्रीवास्तव ने यह निर्देश दिया।
हथुआ रेलवे स्टेशन का एडीआरएम का निरीक्षण करने को लेकर गुरुवार को स्टेशन की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई थी। दिन के दस बजे के करीब एडीआरएम हथुआ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। हथुआ रेलवे स्टेशन की स्थित का जायजा लेने के बाद एडीआरएम रेक प्वांइट का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्था के बारे में बारीकी से जांच पड़ताल किया। जांच के दौरान यह सामने आया कि ट्रेन से माल लोड अनलोड करने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए यह निर्देश दिया कि अब रेक प्वांइट पर जेसीबी नहीं लगाया जाएगा। जेसीबी लगाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीनियर डीसीएम आरसी श्रीवास्तव, एसीएम एचपी सिंह, टीआई उदय प्रताप, टीआई सिवान भरत महतो, एसएस हथुआ राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर गणेश प्रसाद आदि भी मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry