,

आचार्य हत्याकांड से उठा पर्दा, तीन युवक गिरफ्तार

चलती बाइक पर चाकू घोंप कर आचार्य रविप्रकाश तिवारी की हत्या करने के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। आचार्य की हत्या बाइक लूटने के लिए की गई थी। पुलिस ने विजयीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार किए गए युवकों की निशानदेही पर इस हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बीते 31 मार्च को बकइनिया गांव निवासी आचार्य रविप्रकाश तिवारी एक शादी समारोह में शामिल फुलवरिया थाना क्षेत्र के सलार गांव गए थे। रात में ये बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी गंगा छापर गांव के समीप एक बाइक पर सवार अपराधी चलती बाइक पर आचार्य को चाकू घोंप कर उनकी बाइक लूट कर फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल आचार्य को इलाज के लिए देवरिया ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इसी बीच जांच पड़ताल में पटखौली, गंगा छापर तथा मुसेहरी गांव के कुछ युवकों का नाम सामने आने के बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मंगलवार की देर शाम इन गांवों में छापेमारी कर पटखौली गांव निवासी श्याम सुदर गोंड के पुत्र राजन गोंड, मुसेहरी गांव निवासी स्वर्गीय ध्रुवदेव सिंह के पुत्र सुनिल सिंह तथा गंगा छापर गांव निवासी विलास राय के पुत्र अभिषेक राय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान इन युवकों ने हत्या का राज खोल दिया। गिरफ्तार राजन गोंड ने पुलिस को बताया कि आचार्य की हत्या बाइक लूटने के लिए की गई थी। आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया था। बाइक लूटने के बाद मुसेहरी निवासी पंकज कुमार तथा भोरे गांव निवासी अतूल मिश्रा आचार्य की बाइक तथा मोबाइल लेकर देवरिया की ओर चले गए थे। शेष चार लोग अपने अपने घर चले गए थे। हत्या का राज खोलते हुए राजन गोड़ ने पुलिस को बताया कि भोरे के अतूल मिश्रा की अपाची बाइक भोरे पुलिस द्वारा दो दिन पूर्व शराब के साथ जब्त कर ली गई थी। बाइक जब्त होने के बाद गिरोह के सभी छह सदस्यों ने उसी रात की एक बाइक लूटने की एक योजना बनाई। गंगा छापर में एक दुकान पर सभी ने खाना खाया तथा शराब पी। इसके बाद मुसेहरी बाजार में आए आर्केस्ट्रा देखने चले गए। तभी भोरे की तरफ से एक युवक बाइक से पहुंचा और बाइक रोक कर आर्केस्ट्रा देखने लगा। दस मिनट बाद वह युवक बाइक पर सवार होकर मझवलिया की तरफ जाने लगा। तभी दो बाइक पर सवार होकर इस गिरोह के छह सदस्य बाइक का पीछा करते हुए गंगा छापर गांव के समीप बाइक सवार को धक्का मारकर गिरा दिया। युवक के गिरते ही चाकू घोंप कर उनकी बाइक लूट कर सभी फरार हो गए। जिसे चाकू घोंपा गया था वे आचार्य थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि छह माह पूर्व मुसेहरी बाजार में एक बस यात्री से दस हजार रुपये लूटने, मुसेहरी बाजार के एक सीएसपी मिनी बैंक का ताला काटकर कंप्यूटर तथा लैपटाप चुराने तथा मुसेहरी बाजार में घाट बंधौरा गांव निवासी शंभू राम चार हजार रुपये लूटने में इसी गिरोह के सदस्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की निशानदेही पर इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

Ads:






Ads Enquiry