गोपालगंज-बड़हरिया पथ पर थावे थाना क्षेत्र के मीरलीपुर के समीप कुछ लोगों ने मांझा थाना क्षेत्र के धनखर गांव के महबूब साई को मारपीट कर घायल करने के बाद उसके पास मौजूद 50 हजार नकदी छीन ली। जानकारी के अनुसार महमूद साईं अपने मुकदमा की पैरवी करने के बाद 50 हजार रुपया लेकर घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में पूर्व से घात लगाकर बैठे लोगों ने उन्हें रोक लिया तथा गाली-गलौज करने लगे। गाली देने का विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने महमूद साई की जमकर पिटाई कर दी तथा उनके पास मौजूद नकदी छीन ली। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के मिरल्लीपुर निवासी अली हैदर, अजीजुल हक, जहारुल हक सहित नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।