कटेया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव मे सरकारी तालाब पर अतिक्रमण करने से मना करने पर कुछ लोगों ने एक चौकीदार को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल चौकीदार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के निवासी चौकीदार भिखारी गोड़ अंचल पदाधिकारी कटेया के निर्देश पर पटखौली गांव में सरकारी पोखरा पर अतिक्रमण रोकने के लिए पहुंचे। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोग चौकीदार भिखारी गोड़ से उलझ गए तथा उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। घटना को लेकर चौकीदार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें रवींद्र चौधरी सहित सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।