कड़ी चौकसी के बीच 65% हुआ मतदान

Mon, 22April 2017 Gopalganj.ORG
कड़ी चौकसी के बीच रविवार को निकाय चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है. गोपालगंज नगर पर्षद सहित बरौली, कटेया एवं मीरगंज नगर पंचायत के कुल 65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. अधिक-से-अधिक मतदाता अपने वोट का प्रयोग करें, इसको लेकर प्रशासन के द्वारा चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गयी थी. प्रशासन की व्यवस्था से मतदाता भयमुक्त होकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मतदान किये. कटेया नगर पंचायत के 12 वार्डों के मतदाताओं ने सर्वाधिक मतदान किया. मतदान प्रतिशत में कटेया नगर पंचायत 68 फीसदी मतदान का लक्ष्य हासिल किया.
 
जबकि बरौली नगर पंचायत के 21 वार्डों के मतदाताओं ने 66 प्रतिशत मतदान किया. वहीं मीरगंज नगर पंचायत के 16 वार्डों के मतदाताओं ने 67 प्रतिशत मतदान किया. मतदान में सबसे पीछे गोपालगंज नगर पर्षद के मतदाता रहे. नगर पर्षद के 27 वार्डों के मतदाताओं ने महज 57 प्रतिशत मतदान करने में ही सिमट गये. उप निर्वाचन पदाधिकारी नगर पालिका शंभूनाथ ने बताया कि गोपालगंज सहित सभी नगर पंचायतों को मिला कर कुल 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जबकि बरौली के सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि बरौली के 21 वार्डों के मतदाताओं ने कुल 18 हजार आठ वोट डाले. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9209 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 8799 है. 

Ads:






Ads Enquiry