अब शहर की गलियों पर भी नजर रखेंगे जवान

Mon, 22 May 2017 03:02 AM (IST)
अब शहर की गलियों पर भी जवान रात में नजर रखेंगे। शहरी इलाके की सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है। तैनात किए गए जवान बाइक से कड़ी निगरानी रखेंगे।
एसपी रवि रंजन कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि हाल के दिनों में शहरी इलाके में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम में शामिल जवानों को आठ-आठ घंटे की पाली में तैनात किया गया है। हरेक टीम में आठ जवान शामिल हैं। तैनात किए गए जवान चार बाइक से गलियों पर रात्रि समय नजर रखेंगे। अलावा इसके तैनात किए गए जवान बैंक की कार्य अवधि में बैंक व इसके आसपास के इलाकों में नजर रखेंगे। ताकि बैंक में पैसों की जमा व निकासी के लिए पहुंचने वाले लोगों के साथ कोई घटना नहीं हो सके। एसपी ने बताया कि तैनात किए गए जवानों को हरेक स्थिति की जानकारी वरीय अधिकारियों को देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन जवानों की तैनाती का उद्देश्य शहरी इलाके में हो रही छोटी-छोटी घटनाओं को रोकना है। रात्रि समय तैनात किए जाने वाले जवानों को पूरी रात गश्त करने का निर्देश दिया गया है। प्रेस वार्ता में हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद भी मौजूद थे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry