Mon, 17April 2017
मशरख-थावे रेलखंड पर पिछले कई साल से ट्रेनों के परिचालन की राह देख रहे जिलेवासियों की इंतजार की घड़ी अब खत्म होने के कगार पर है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी ने इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को लेकर हरी झंडी दिखा दी है। मुख्य सतर्कता पदाधिकारी से स्वीकृति मिलने के बाद अब इस रेलखंड पर 17 अप्रैल से ट्रेनों के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सोमवार से प्रारंभ होगा। केंद्रीय रेल मंत्री छपरा कचहरी स्टेशन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। स्थानीय सांसद थावे जंक्शन से विशेष ट्रेन को रवाना करेंगे।
बताया जाता है कि छपरा-थावे रेलखंड का ब्राड गेज में आमान परिवर्तन के लिए इस रेलखंड पर अप्रैल 2015 में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। शुरुआती दौरान में आमान परिवर्तन का कार्य तेजी से चलने के बाद इसमें सुस्ती आ गई। जिससे इस रेलखंड का आमान परिवर्तन का कार्य पूरा कर ट्रेनों के परिचालन करने की समय अवधि बढ़ती चली गई। इसको लेकर कई बार विभिन्न संगठनों ने आंदोलन किया। संसद में भी यह मामला कई बार उठा। इसके बाद फिर से आमान परिवर्तन के कार्य में तेजी आई। इसी बीच छपरा से मशरख तक आमान परिवर्तन का कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन का परिचालन भी शुरू हो गया। लेकिन मशरख से थावे तक आमान परिवर्तन का कार्य पूरा नहीं होने से ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका। लेकिन अब इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन की राह देख रहे लोगों के इसके पूर्व 31 मार्च को ही रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जाना था। लेकिन एकाएक रेलवे ने इस उद्घाटन कार्यक्रम को टाल दिया। करीब एक पखवाड़े बाद ट्रेनों के प्रारंभ होने की तिथि निर्धारित की गई है। परिचालन प्रारंभ होने से यात्रियों के साथ थावे मंदिर पर भक्तों का आवागमन भी बढ़ जायेगा। ऐसे में बाजार और मंदिर के व्यापारी से लेकर इस खंड के आसपास के गांवों के लोग भी खुश नजर आ रहे है।