हत्याकांड के मुख्य गवाह को बदमाशों ने मारी छह गोली

Mon, 17April 2017
मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव के समीप बाइक सवार युवक को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिस युवक को गोली मारी गई वह हत्याकांड का मुख्य गवाह है। पांच बदमाश दो बाइक से आये थे। घटना के दौरान घायल युवक अपराधियों से उलझ गया। इस बीच चार अपराधी दो बाइक पर सवार होकर भाग निकले। घटना के बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए तथा एक आरोपी को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल युवक की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी महमुद आलम का पुत्र जुबैर रहमान अपने बाइक पर सवार होकर रविवार की सुबह करीब दस बजे मांझा स्थित अपना दुकान खोलने के लिए जा रहा था। इसी बीच पथरा गांव के समीप पूर्व से घात लगाकर बैठे पांच अपराधियों ने उसे रोक लिया तथा उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी। इस फायरिंग में चार गोली युवक के हेलमेट पर लगी। जबकि दो गोली युवक के पेट में लग गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए तथा गोली मारने वाले युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस घटना में पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने पिस्तौल को अपने कब्जे में ले लिया। घायल युवक के बयान पर मांझा प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

चचेरा भाई की हत्या का मुख्य गवाह है जुबैर रहमान
 मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में दो साल पूर्व वर्ष 2015 में पथरा गांव निवासी इमामुल रहमान की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। इस घटना का मुख्य गवाह जुबैर रहमान था। मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी इमामुल रहमान की हत्या गांव के दो पक्ष के बीच पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी। मृतक इमामुल रहमान की हत्या का मुख्य गवाह व केस का पैरवी करने वाला उसका चचेरा भाई जुबैर रहमान है। बताया जाता है कि जुबैर रहमान को गोली मारने के पीछे भी अपराधियों की मुख्य उद्देश्य गवाह को खत्म करना ही था। पुलिस इस बिंदु पर भी लगातार जांच पड़ताल कर रही है।

सिवान का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी
 मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में युवक जुबैर रहमान पर गोली चलाने वाले एक अपराधी को लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। इस घटना में घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इलाज के बाद मांझा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत व दारोगा संतोष कुमार ने पकड़े गए आरोपी से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसे इस घटना को अंजाम देने के लिए बुलाया गया था। मांझा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सिवान जिले के आंदर निवासी रत्नेश राम है। पुलिस उससे इस घटना के बारे में लगातार पूछताछ कर रही है।

भीड़ बढ़ने के साथ ही अस्पताल में पहुंची कई थानों की पुलिस
 मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में जुबैर रहमान पर अपराधियों ने जिस तरह से अंधाधुंध फाय¨रग की। उससे यह साफ पता चलता है कि अपराधियों का मकसद जुबैर रहमान की हत्या करना ही था। लेकिन जुबैर रहमान को दो गोली लगने के बाद भी जुबैर रहमान ने हार नहीं मानी और वह अपराधियों से लड़ बैठा। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जुबैर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां धीरे-धीरे घटना की सूचना पाकर पथरा व मांझा के सैकड़ों ग्रामीण सदर अस्पताल में पहुंच गए। सदर अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देखकर मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने कई थाने की पुलिस को सदर अस्पताल में बुला लिया। बताया जाता है कि घटना में घायल जुबैर रहमान की पुरानी दुश्मनी के कारण ही इस प्रकार से अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाने का प्रयास किया। सदर अस्पताल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थावे थानाध्यक्ष प्रविण कुमार, नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, कुचायकोट थानाध्यक्ष राजेश कुमार, विशंभरपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित कई थानों की पुलिस सदर अस्पताल में दोपहर बाद तक मौजूद रही।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry