दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई जांच परीक्षा

Tue, 21March 2017
नगर मुख्यालय के अंतर्गत भोजपुरवां में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में सत्र 2017-18 के लिए विभिन्न वर्गो में नामांकन के लिए जांच परीक्षा का आयोजन किया गया है। स्कूल के निदेशक ने बताया कि नये सत्र 2017-18 के लिए विभिन्न वर्गो में नामांकन के लिए जांच परीक्षा का आयोजन किया गया है। जांच परीक्षा में कुल 156 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें 121 छात्र छात्राओं जांच परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। उतीर्ण हुए है। उतीर्ण छात्र छात्राओं की नामांकन हेतु रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च 17 निर्धारित किया गया है तथा इस स्कूल में द्वितीय एवं अंतिम जांच परीक्षा 2 अप्रैल 2017 को आयोजित किया गया है। स्कूल के निदेशक श्री प्रभूनंदन प्रसाद ने बताया कि स्कूल में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था किया गया है। जिसमें छोटे छोटे बच्चों को प्ले से ही विशेष शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। आज के ये नन्हें व होनहार बच्चे कल के भविष्य है।

Ads:






Ads Enquiry