Sun, 12Feb 2017
थाना क्षेत्र के दिघवा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक ग्रामीण ने अपने बड़े भाई पर फरसा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर घायल का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि दिघवा गांव निवासी मोगल प्रसाद के छोटे भाई श्रवण प्रसाद को उनकी मां ने अपना घर तथा जमीन रजिस्ट्री कर दिया है। इसको लेकर दोनों भाइयों के बीच न्यायालय में केस चल रहा है। इसी बीच श्रवण प्रसाद जमीन पर दखल कब्जा करने पहुंच गए। जिसका विरोध उनके बड़े भाई मोगल प्रसाद करने लगे। इस बात को लेकर दोनों भाई आपस में उलझ गए तथा इस दौरान श्रवण कुमार ने फरसा से हमला कर मोगल प्रसाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायल का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।