Sun, 12Feb 2017
सदर प्रखंड के खरगौली(रामपुर टेंगराही) गांव में चूल्हे से निकाली ¨चगारी से एक आवासीय झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग ने देखते-देखते अन्य झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद जब तक आग पर काबू पाया तब तक 34 झोपड़ी जलकर राख हो गई। इस अगलगी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राजद जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
बताया जाता है कि शनिवार को खरगौली गांव के एक आवासीय झोपड़ी में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली ¨चगारी से आग लग गई। आग की लपटें देख ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग ने देखते-देखते अन्य झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद जब तक आग पर काबू पाया तब तक 34 झोपड़ी जलकर राख हो गई। जिनकी झोपड़ी जली हैं उनमें अली हसन, रोज मोहम्मद, अनिल यादव, अजय साह, लाल बाबू यादव सहित 34 लोग शामिल हैं। इस अगलगी की सूचना मिलने प मौके पर पहुंचे राजद जिलाध्यक्ष ष रेयाजुल हक राजू ने पीड़ित परिवारों से मिल कर उन्हें सरकारी मदद दिलाने की मांग किया। इस मौके पर अरुण ¨सह, इम्तेयाज अली भुट्टो, राकेश तिवारी, हरेंद्र यादव मुखिया आदि भी मौजूद रहे।