नए नोट की उम्मीद में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Tue, 06Dec 2016

भोरे थाना क्षेत्र के गंगा मोड़ के समीप स्थित सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट की घटना को अपराधियों ने नए नोट मिलने की उम्मीद में अंजाम दिया था। अपराधियों को यह उम्मीद थी कि बैंक से लौट रहे संचालक के पास नए नोट ही होंगे, लेकिन अपराधियों को इस घटना में मात्र 40 हजार के ही नए नोट मिले। बहरहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कांड की छानबीन में जुट गई है। इस क्रम में पुलिस ने सोमवार को दर्जनों लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की।
सूत्रों ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र पर आने के बाद केंद्र के संचालक दिलीप दुबे ने अपना लैपटाप वाला बैग उठाया और अपनी बाइक से बैंक से नकदी प्राप्त करने की उम्मीद में वे सेंट्रल बैंक की शाखा पर पहुंचे। पैसा लेकर जैसे ही वे बैंक से नीचे उतरे अपराधियों ने उनका पीछा बैंक से ही प्रारंभ कर दिया। बैंक से कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद वे जैसे ही नहर की पटरी की ओर बढ़े अपराधियों ने खाली स्थान देखकर उन्हें रोक लिया तथा जान से मारने की धमकी देकर नकदी व लैपटाप लूटने के बाद भाग निकले। एसडीपीओ के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने खजुरहां नहर के आसपास लोगों से काफी देर तक पूछताछ की। सोमवार को देर शाम तक पुलिस कांड में संलिप्त लोगों की पहचान नहीं कर सकी है।
सुनसान स्थान पर बनाया निशाना
सेंट्रल बैंक खजुरहां व गंगा मोड़ के बीच के अधिकांश इलाके में दुकानें हैं। खजुरहां नहर के आगे गंगा मोड़ की ओर बढ़ने पर मात्र 50 मीटर का इलाका खाली है। इसी खाली व सुनसान स्थान पर अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को अपना निशाना बनाया। पैसा लूटने के बाद अपराधी इसी रास्ते से भागने में सफल हो गए।
Ads:






Ads Enquiry