"जहरीली शराब काण्ड" के 13 आरोपियों पर आरोप पत्र दाखिल

Wed, 19Oct 2016

चर्चित खजुरबानी कांड में नगर थाने की पुलिस ने कुल 13 आरोपियों के विरुद्ध मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। आरोप पत्र आने के बाद इस मामले की सीजेएम के न्यायालय में आगे सुनवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार गत 16 अगस्त को जहरीली शराब पीने से हुई 19 लोगों की मौत के बाद सतर्क हुई पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के खजुरबानी वार्ड संख्या 25 में छापेमारी अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान पुलिस ने मोहल्ले के विभिन्न स्थानों से सैकड़ों लीटर शराब बरामद की थी। पुलिस ने इस जांच अभियान के दौरान यह भी पाया कि जहरीली शराब पीने से लोगों की हुई मौत के पीछे भी खजुरबानी ही जिम्मेदार है। पुलिस ने अपने अनुसंधान के बाद इस संबंध में नगर थाने में कांड संख्या 347/2016 प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में नगर थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने कुल चौदह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए शराब के कारोबार में संलिप्त छह आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। कांड के करीब दो माह के अनुसंधान के बाद पुलिस ने कांड में नामजद ग्रहण पासी को फरार दिखाते हुए इस चर्चित कांड में नामजद खजुरबानी मोहल्ले के छठु पासी, कन्हैया पासी, लालझरी देवी, नगीना पासी, कैलाशो देवी, लालबाबू पासी, सनोज पासी, रीता देवी, संजय चौधरी, रंजय चौधरी, मुन्ना चौधरी, इन्दु देवी तथा राजेश चौधरी के विरुद्ध मंगलवार को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। आरोप पत्र के बिन्दु पर सुनवाई के लिए न्यायालय ने आगे की तिथि मुकर्रर की है।
60 दिन बाद भी नहीं मिला ग्रहण पासी
 चर्चित खजुरबानी कांड में नामजद ग्रहण पासी की घटना के साठ दिन के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सूत्रों ने बताया कि भारी मात्रा में शराब बरामद किए जाने के मामले में कुल 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसमें ग्रहण पासी भी शामिल है। इस मामले में ग्रहण पासी को छोड़कर सभी आरोपी कारा में बंद हैं।
रुपेश बाबा का भी नहीं मिला सुराग 
 शराब कांड में नामजद आरोपियों के अलावा सिवान जिले के रुपेश शुक्ला उर्फ बाबा की भी अहम भूमिका होने का दावा पुलिस ने किया था। घटना को लंबा समय बीतने के बाद भी पुलिस को अबतक बाबा का सुराग नहीं मिल सका है। ज्ञातव्य है कि पुलिस इसके विरुद्ध वारंट प्राप्त करने की कवायद कर रही है।
नहीं मिली अबतक किसी को जमानत
 शराब कांड में नामजद सभी चौदह आरोपियों में किसी को भी जमानत अबतक नहीं मिल सका है। इस चर्चित कांड में 13 आरोपियों का जमानत आवेदन सीजेएम के न्यायालय से खारिज किया जा चुका है। अधिकांश आरोपियों की ओर से दाखिल नियमित जमानत आवेदन सत्र न्यायालय में लंबित है।

Ads:






Ads Enquiry