Fri, 23Sep 2016
खजुरबानी कांड में जेल में बंद कैलाशी देवी के जमानत आवेदन को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने गुरुवार को खारिज कर दिया। जमानत आवेदन खारिज होने के बाद कैलाशी के वकील ने बताया कि वे अब जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में नियमित जमानत प्राप्त करने के लिए आवेदन दाखिल करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शराब कांड में चनावे स्थित मंडल कारा में बंद कैलाशी देवी की ओर से बुधवार को उनके अधिवक्ता ने जमानत का आवेदन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दाखिल किया था। जमानत आवेदन गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सुनवाई की गई। सरकारी वकील व आरोपियों के अधिवक्ता की दलीलों को सुनने के बाद सीजेएम ने कैलाशी देवी के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया। ज्ञातव्य है कि शराब बरामदगी तथा जहरीली शराब पीने से हुई 19 लोगों की मौत के मामले में दो मामला नगर थाने में दर्ज है। इनमें से गैर इरादतन हत्या के एक मामले में पूर्व में ही कैलाशी देवी जमानत आवेदन खारिज हो चुका है।
जिला जज के न्यायालय में भी लंबित है नियमित जमानत आवेदन
गोपालगंज जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में पूर्व से ही छह आरोपियों के नियमित जमानत का आवेदन लंबित है। सूत्रों ने बताया कि छठू पासी, संजय पासी तथा रंजय पासी की ओर से दाखिल जमानत आवेदन पर सुनवाई के लिए 24 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है। इस मामले में न्यायालय ने केस डायरी तथा आरोपियों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मामलों का रिकार्ड तलब किया गया है। 24 सितंबर को ही इस मामले में आगे की सुनवाई होगी।
ग्रहण पासी की पुलिस को अब भी तलाश
कांड में नामजद ग्रहण पासी उर्फ ग्रहण चौधरी की पुलिस को अब भी तलाश है। यह गत 16 अगस्त को हुई घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा है। इस मामले में नगर थाने में 18 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अब भी रुपेश बाबा का नहीं मिला सुराग
शराब कांड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रुपेश बाबा की पुलिस को अब भी तलाश है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को अबतक रुपेश बाबा उर्फ शुक्ला जी का सुराग नहीं मिला है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी में लगातार विफल रहने के बाद भी शराब कांड में चर्चित रुपेश बाबा की गिरफ्तारी की दिशा में कोर्ट से वारंट वगैरह प्राप्त करने का कार्य नहीं किया है। ज्ञातव्य है कि शराब कांड में पकड़े गए नगीना पासी के बयान के बाद रुपेश बाबा का नाम पुलिस के सामने आया था।