Gopalganj News: झांसा देकर उड़ाया 71 हजार का जेवर

Sat, 30 July 2016

विजयीपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया बाजार स्थित एक सोना चांदी के दुकानदार को झांसा देकर दो महिलाओं ने 71 हजार के जेवर उड़ा लिया। इस संबंध में थाने में दो महिलाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार विजयीपुर थाना क्षेत्र के सरुपाई गांव के निवासी तथा सोना-चांदी के व्यवसायी रामईश्वर वर्मा अपनी गुरुवार को मझवलिया बाजार स्थित अपने दुकान पर बैठे थे। इसी बीच मझवलिया गांव की ही दो महिलाएं उनकी दुकान पर पहुंची तथा जेवर दिखाने के लिए उन्हें बुलाकर अपने घर ले गई। दुकानदार ने उनके घर जाकर जेवर दिखाया तथा महिलाओं ने करीब 71 हजार का जेवर पसंद दिया। जब दुकानदार ने इसका पैसा मांगा तो महिलाओं ने उसे घर से भगाते हुए पैसा देने से इनकार कर दिया। घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में शकुंतला देवी तथा अनिता देवी को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry