Gopalganj News: शाम होते ही मांझा में गुल हो जाती है बिजली

Tue, 28 Jun 2016

काफी समय से बिजली की कटौती झेल रहे मांझा बाजार के लोगों की परेशानी विद्युत विभाग ने इन दिनों और बढ़ दी है। एक तो यहां चौबीस घंटे में महज पांच से छह घंटे बिजली मिल रही है। ऊपर से शाम होते ही यहां की बिजली गुल हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मांझा में बिजली की समस्या काफी समय से परेशानी का कारण बनी हुई है। यहां चौबीस घंटे में कई किस्तों में महज पांच से छह घंटे बिजली मिल रही है। इधर कुछ दिनों से शाम होते ही मांझा बाजार की बिजली काट दी जा रही है। जिससे यहां के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि शाम को बिजली गुल कर देने से व्यवसाय चौपट हो रहा है। उनका आरोप है कि मांझा की बिजली काट कर दूसरे प्रखंडों को दे दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर बिजली की दशा में सुधार नहीं हुआ तो यहां के लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry