Fri, 20 May 2016
थाना क्षेत्र के जमसड़ गांव में कुछ लोगों ने जितेंद्र प्रसाद सोनी की जमीन फर्जी ढंग से अपने नाम पर रजिस्ट्री करा ली। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब जितेंद्र प्रसाद ने रजिस्ट्री कचहरी मीरगंज से खरीद बिक्री दस्तावेज की नकल निकलवाई। जितेंद्र प्रसाद सोनी के आवेदन पर उनके ही गांव के निवासी रामजतन प्रसाद, राम सेवक प्रसाद, सरस्वती देवी, पासपती देवी सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।