Gopalganj News: यूपी से शराब लेकर आ रहा युवक गिरफ्तार

Thu, 19 May 2016

विजयीपुर पुलिस ने यूपी से शराब लेकर आ रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से आठ लीटर शराब बरामद किया है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की यूपी से कोई व्यक्ति शराब लेकर सीमा में प्रवेश कर रहा है। इसी बीच गश्ती दल पर निकली पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास हाहापुल के समीप यूपी की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका। तलाशी के क्रम में पुलिस ने युवक के पास से आठ लीटर शराब बरामद किया। पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी उमेश गोड़ बताया जाता है। पुलिस ने गुरुवार को उसे जेल भेज दिया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry