Gopalganj News: मारपीट की घटनाओं में नौ लोग घायल

Thu, 14 Apr 2016

जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में नौ लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरौली थाना क्षेत्र के मथरापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने हमला कर एक ही परिवार के पांच लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल कुसुम तारा, तसलीम मियां, समसुल हक, रुकसारा खातून एवं अफसरी खातून को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मांझा थाना क्षेत्र के लंगटू हाता गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने लीलावती देवी तथा उनके ससुर विश्वनाथ महतो को मारपीट कर घायल कर दिया गया। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहां गांव में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने हीरालाल साह तथा उनके भतीजा पप्पू साह को मारपीट कर घायल कर दिया गया। कांड अंकित कर पुलिस इन मामलों की छानबीन कर रही है। इन मारपीट की घटनाओं में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry