आगामी चार अप्रैल से थावे कप्तानगंज रेलखंड पर डीएमयू का परिचालन शुरू होगा। थावे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक पीएन बैठा ने बताया कि डीएमयू गाड़ी संख्या 75010 गोरखपुर से सिवान जाएगी। यह थावे में सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर आएगी। डीएमयू गाड़ी संख्या 75009 सिवान से कप्तानगंज जाएगी। यह थावे में 11 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी। डीएमयू गाड़ी संख्या 75012 कप्तानगंज से थावे जाएगी। यह शाम को पांच बजकर बीस मिनट पर थावे पहुंचेगी। डीएमयू गाड़ी संख्या 55011 थावे से गोरखपुर जाएगी। यह थावे से शाम पांच बजकर पचास मिनट पर खुलेगी। हालांकि डीएमयू का परिचालन रविवार को नहीं होगा। उन्होंने बताया कि सवारी गाड़ी संख्या 55072 गोरखपुर-सिवान, गाड़ी संख्या 55073 सिवान-कप्तानगंज, 55074 कप्तानगंज-थावे तथा गाड़ी संख्या 55071 थावे-गोरखपुर का परिचालन बंद कर दिया गया है।