Gopalganj News: पावर सब स्टेशन में मारपीट, तीन पर प्राथमिकी

Sat, 30 Apr 2016

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवादुबौली स्थित पावर सब स्टेशन में घुस कर कुछ लोगों ने आपरेटर को मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना को लेकर विद्युत विभाग के जेई रविंद्र नाथ पाण्डेय ने शनिवार को थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि पावर सब स्टेशन में आपरेटर सोनू कुमार काम कर रहे थे। इस बीच पावर ट्रीप को किसी ने उन्हें फोन किया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारने पीटने की धमकी दिया। बताया जाता है कि धमकी देने के आधा घंटे के बाद तीन लोग पावर सब स्टेशन पहुंचे तथा आपरेटर को मारपीट कर कार्यालय में तोड़फोड़ कर भाग निकले। इस घटना को लेकर जेई ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry