Sat, 09 Apr 2016
शहर के बंजारी रोड़ स्थित शाही गैस एजेंसी के समीप शनिवार को एक स्कूटी पलट जाने से उस पर सवार दो युवती घायल हो गयी। घायल दोनों युवती को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बंजारी रोड़ निवासी रागिनी कुमारी तथा संजू कुमारी एक स्कूटी से कहीं जा रही थी। इसी बीच शाही गैस एजेंसी के समीप स्कूटी पलट गयी। जिससे दोनों युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।