Gopalganj News: भतीजा के साथ मिलकर चाचा ने समधी को पीटा

पारिवारिक विवाद के कारण मायके में रह रही अपनी भतीजी को उसके ससुराल पहुंचाने गए चाचा ने घर में घुसने नहीं देने पर अपने भतीजा के साथ मिलकर अपने समधी को लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। इस बीच अपने पिता को बचाने पहुंचे दामाद को भी चचेरे समधी और साले ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना भोरे थाना क्षेत्र स्थित अमहीं मिश्र गांव की है। घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के अमहीं मिश्र गांव निवासी मैनेजर तिवारी के पुत्र राजू तिवारी की शादी कुछ वर्ष पूर्व सुनिता देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद आपसी विवाद के कारण सुनिता देवी अपने मायके चली गई। इस मामले को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था। इसी बीच मंगलवार की देर शाम सुनिता देवी अपने भाई तथा चाचा कटेया के बलुआर बगहीं गांव निवासी संदर कलेश पाण्डेय के साथ ससुराल में रहने के लिये अमहीं मिश्र गांव पहुंची। लेकिन मैनेजर मैनेजर तिवारी अपनी बहू को घर में घुसने से मना करने लगे। जिससे नाराज उनके चचेरे समधी ने अपने भतीजा के साथ मिलकर उन्हें लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। इस बीच अपने पिता को बचाने पहुंचे राजू तिवारी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry