Sat, 23 Apr 2016
मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढ़ाला के समीप तेज गति से आ रही कार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखकर सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि मीरगंज थाना के जिगना टोला खरनहीं गांव के गंगा शर्मा अपने पुत्र सोनू शर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर थावे थाना के पिठौरी गांव जाने के लिए निकले। जैसे ही उनकी बाइक जिगना ढ़ाला पर पहुंची तेज गति से सिवान की ओर से आ रही एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस घटना में घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उन्हें सिवान रेफर कर दिया। इस दुर्घटना में गंगा शर्मा की बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना को लेकर गंगा शर्मा के बयान पर कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।