Tue, 19 Apr 2016
रामनवमी के दिन शोभा यात्रा व जुलूस के दौरान माहौल बिगाड़ने तथा दुकानों में तोड़फोड़ के मामले में अबतक चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है। कांड अंकित कर पुलिस चारों आपराधिक मामलों की छानबीन में लग गयी है।
15 अप्रैल को रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान मीरगंज में दोपहर बाद बवाल शुरु हो गया था। इस बीच दो गुटों के बीच हुई रोड़ेबाजी व आगजनी के दौरान कई लोग घायल हो गये तथा दस वाहनों को आग लगा दिया। इस घटना में कई दुकानों को भी क्षतिग्रस्त किया गया। तीन दिन तक मीरगंज शहर में निषेधाज्ञा लागू रही। इस अवधि में मीरगंज शहरी क्षेत्र के वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह से प्रभावित रहा। इस घटना को लेकर अबतक चार प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पहली प्राथमिकी मीरगंज में तैनात दंडाधिकारी सह नगर पंचायत के कनीय अभियंता साधु शरण प्रसाद ने दर्ज करायी। इसमें सत्येन्द्र कुमार तथा शमीम अहमद सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया। दूसरा मामला कुचायकोट बीडीओ दृष्टि पाठक के बयान पर दर्ज हुआ। इसी प्रकार दो अन्य मामले मीरगंज के अतिकुर रहमान तथा जिगना गोपाल गांव के हैदर अली के बयान पर दर्ज किया गया। कांड अंकित कर पुलिस इन मामलों की छानबीन कर रही है।