पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस बड़े पैमाने पर निरोधात्मक कार्रवाई में लग गयी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अकेले दोनों अनुमंडल में दो हजार से अधिक लोगों पर दप्रसं की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है। अलावा इसके अबतक कई लोगों पर दफा 110 के तहत कार्रवाई की गयी है। जिनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गयी है, उनसे 25 हजार रुपये का बांड भरवाने का कार्य किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पूर्व के चुनावों में संदिग्ध गतिविधि रखने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई को तेज किया गया है। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दप्रसं की धारा 107 के तहत कार्रवाई शुरु की गयी है। अबतक के आंकड़े बताते हैं कि हथुआ अनुमंडल में सबसे अधिक लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है। सूत्रों की मानें तो चुनाव नजदीक आने तक दोनों अनुमंडल में निरोधात्मक कार्रवाई का यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा। इनसेट
उपस्थिति को जारी हो रहे नोटिस
निरोधात्मक कार्रवाई प्रारंभ किये जाने के साथ ही पुलिस के प्रतिवेदन पर एसडीएम के न्यायालय से नोटिस जारी किये जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अबतक एक हजार से अधिक लोगों पर नोटिस भी जारी की जा चुकी है।