स्वर्ण आभूषण पर एक प्रतिशत एक्साइज टैक्स बढ़ाये जाने के खिलाफ आभूषण व्यवसायियों का आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। जिससे जिले में आभूषण की दुकानें बंद रही। इस बीच सराफा मंडल ने शहर में शव यात्रा निकाल कर मौनिया चौक पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान यह एलान किया गया कि जब तक बढ़ाया गया टैक्स वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इससे पूर्व अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि स्वर्ण आभूषण पर बढ़ाये गए एक्साइज टैक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुप्पी तोड़ें। उन्होंने कहा कि एक्साइज टैक्स बढ़ाये जाने से स्वर्ण आभूषण कारोबार में लगे कारीगर भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। अविलंब इस पर विचार कर बढ़ाया गया टैक्स वापस लें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, संजीव कुमार पिंकी, अशोक कुमार, भूषण प्रसाद, अमित कुमार, आदित्य प्रकाश, राजेश, भारत सोनी, अनिल कुमार, आलोक, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, मोहित कुमार, मुन्ना, मनीष, मनोज, अंकुश, सचिन, आनंद सहित काफी संख्या में व्यवसायी व कारीगर मौजूद रहे।