ध्यान रखें, कहीं रंग बदरंग न कर दे चेहरा
फगुआ बयार के साथ होली अब हर किसी को अपने उमंग में बहाने लगी है। रंग-अबीर से लेकर पिचकारियों के खरीदने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लेकिन जब होली पर ढोल-नगाड़े के साथ एक दूसरे पर रंग डालने को निकले, तो इस बात का ख्याल जरूर रखें कि कहीं रंग चेहरे को बदरंग न कर दे। फूलों से बनी रंग के साथ ही बाजार में केमिकल से बने रंग की दुकानें भी सज गयी हैं। अब, यह आपकी मर्जी है कि फूलों से बने रंग की होली खेले या केमिकल से बने रंग से अपनों की परेशानी बढ़ाएं।
चिकित्सक बताते हैं कि हमेशा ही केमिकल से बने रंग त्वचा के लिए काफी हानिकारक होते हैं। हर साल होली की उमंग मनाने के बाद लोगों को त्वचा संबंधित बीमारियों से भी जूझना पड़ता है। चिकित्सक डा. एके प्रसाद कहते हैं कि त्वचा के साथ ही केमिकल रंग आंखों को भी काफी हानि पहुंचाते हैं। अगर भूल से यह रंग आंख में लगा गयी तो रोशनी जाने का भी खतरा बना रहता है। वे कहते हैं कि केमिकल वाले रंगों को लगाने के बाद आमतौर पर त्वचा में जलन, खुजली होने और आंखों के लाल होने की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। कभी-कभी चेहरे से लेकर शरीर के अन्य अंगों में फफोले भी पड़ जाते हैं। वे कहते हैं कि केमिकल से बने रंग के इस्तेमाल से सभी को बचना चाहिए, यह रंग स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होती है। उन्होंने कहा कि औषधीय पौधे और फूलों से बने रंग से कोई हानि नहीं होती है। यह रंग लगाने के बाद हल्के पानी से ही साफ हो जाता है और इसकी खुशबू भी दिलो दिमाग को तरोताजा रखती है।
अब लोगों पर होली का रंग चढ़ने लगा है। इस रंग को और गाढ़ा करने के लिए बाजार में रंग बिरंगी पिचकारियों की दुकानें सजने लगी है। हालांकि इस बार भी बाजार में चाइनीज पिचकारियों की ही धूम है। बाजार में थोक की दुकानों पर दस रुपये से लेकर 500 रुपये तक की पिचकारियां मौजूद है। हालांकि अभी रंगों का बाजार फीका है। वहीं अबीर गुलाल की बिक्री बढ़ने लगी है। पिछले साल से दाम कुछ बढ़ जाने के बाद भी लोग अबीर गुलाल से लेकर पिचकारियां खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचने लगे हैं। होली के त्योहार को लेकर लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। लोगों को सबसे अधिक आकर्षित कर रहीं हैं रंग बिरंगी चायनीज पिचकारियां। कीमत में सस्ती और आकर्षक होने के नाते ये पिचकारियां लोगों की पहली पसंद बन गयी है। थोक की दुकानों पर छिपकली, मछली व मेढ़क के आकार की बच्चों की पिचकारी दस रुपये में बिक रही है। वहीं डबल सिलेंडर प्रेशर गन की सबसे अधिक रेंज एक हजार रुपये है। थोक दुकानदार बताते हैं कि बाजार में पिकचारियों की नई खेप पहुंच गयी है। अभी इनकी खरीदारी फुटकर दुकानदार कर रहे हैं। लोगों द्वारा खरीदारी अभी जोर नहीं पकड़ी है। लेकिन बाजार में फुटकर दुकानें सज चुकी हैं और लोग इसकी खरीदारी भी करने लगे हैं।
इनसेट
पिचकारियों की कीमत
प्रकार कीमत
टाम एंड जेरी 12 से 100
पावर टैंक 24 से 75
डारीमैन 18 से 30 एंग्री वर्ल्ड 15 से 60
एके 47 40 से 150
स्पाइडर मैन 21 से 41
प्रेसर गन 250 से 1000