Gopalganj News: छापामारी में छह वारंटी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार की रात पुलिस ने छापामारी कर छह वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी भटवलिया राधागंज निवासी शिवनाथ राजभर व राम राजभर, बथुआ बाजार निवासी अली हुसैन व यामुद्दीन राइन तथा मिश्र बतरहां निवासी बाबू जान तथा ददन साह बताए जाते हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को इन्हें जेल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry