थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार की रात पुलिस ने छापामारी कर छह वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी भटवलिया राधागंज निवासी शिवनाथ राजभर व राम राजभर, बथुआ बाजार निवासी अली हुसैन व कयामुद्दीन राइन तथा मिश्र बतरहां निवासी बाबू जान तथा ददन साह बताए जाते हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को इन्हें जेल भेज दिया।