पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होल्डिंग टैक्स के बकाए राशि की वसूली के लिए नगर परिषद ने मंगलवार को वृहद अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत नप के टैक्स कलेक्टर बकायदा बैंड बाजे के साथ बकाया रखने वाले व्यक्ति के पास पहुंचे तथा उन्हें बकाया राशि जमा करने को कहा।
इसके पूर्व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा की मौजूदगी में टैक्स वसूली के लिए कर्मी निकले। इस कर्मियों के साथ बैंडबाजा का दल भी था। वसूली दल में शामिल लोग नप कार्यालय से निकलने के बाद बकाया रखने वाले के दरवाजे पर पहुंचकर बकायदा एक गीत बैंड बाजे के साथ बजाया ताकि आसपास के लोगों का ध्यान संबंधित व्यक्ति के घर पर हो। इसके बाद बकाया रखने वालों से बाकी पैसा जमा करने की अपील की गयी। इस अभियान के पीछे एक मात्र उद्देश्य नप का बकाया पैसा वसूली करने का रहा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति बकाया पैसा नहीं देता है तो नप राशि वसूली के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाने को विवश होगा। उन्होंने बताया कि नगर परिषद का सरकारी कार्यालयों में 49,62,180 रुपया होल्डिंग टैक्स के रूप में बकाया है। इसी प्रकार गैर सरकारी लोगों पर नप का कुल 15,79,760 रुपया बकाया है। इसी बकाए राशि को वसूली के लिए मंगलवार से यह अभियान प्रारंभ किया गया।