थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो की अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित लोगों से आवश्यक सुझाव लिया गया एवं होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर होली के दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रखने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार राय, मुखिया धनंजय राय, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद, विजय चौबे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।