Gopalganj News: बीडीओ ने दर्ज करायी पांच लोगों पर प्राथमिकी

हथुआ में पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान हुई मारपीट तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में बीडीओ ने पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।

घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव के मूल निवासी तथा बीडीओ राजेश कुमार ने नया गांव हथुआ के जयप्रकाश यादव, धर्मेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार तथा रुपेश कुमार पर प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर मारपीट करने, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। पांच लोगों के विरुद्ध कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

Ads:






Ads Enquiry