मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को भी परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासनिक स्तर पर पर्याप्त सख्ती दिखी। परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कुल पांच परीक्षार्थियों को रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद उन्हें परीक्षा हाल से निष्कासित कर दिया गया। कदाचार के आरोप में पकड़े गये परीक्षार्थियों से जुर्माना राशि की वसूली की गयी।
इसके पूर्व सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा सभी 18 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। हरेक केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने के पूर्व से ही जवान के लेकर दंडाधिकारी तक चौकस रहे। लगातार दो दिन की परीक्षा में 23 परीक्षार्थियों के निष्कासित होने की खबर के बाद छात्रों में का भय था। सुबह परीक्षा हाल में प्रवेश करने के समय ही अधिकांश केन्द्रों पर छात्र-छात्राओं की चेकिंग की गयी। परीक्षा शुरू होने के साथ उड़नदस्ता टीम के पदाधिकारियों के अलावा एसडीओ सदर मृत्युंजय कुमार व एसडीपीओ मनोज कुमार ने शहर के तमाम परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण शुरू कर दिया। उनके अलावा कई अन्य पदाधिकारियों ने तमाम केन्द्रों का दौरा कर कदाचार करते कई परीक्षार्थियों को पकड़ा। उन्हें तत्काल थाना लाया गया तथा नियमों के अनुसार प्रत्येक निष्कासित छात्र व छात्रा से जुर्माने की राशि वसूल करने के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया। उधर हथुआ अनुमंडल में भी सभी परीक्षा केन्द्रों की एसडीओ प्रमोद कुमार राम ने जांच की। जांच के दौरान सदर अनुमंडल में कुल पांच परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया।
केन्द्र के बाहर दिखी लोगों की भीड़
मैट्रिक परीक्षा के के दौरान प्रत्येक केन्द्र पर भीड़ दिखी। विशेष तौर पर पहली पाली में लड़कियों की परीक्षा को देखते हुए अभिभावक सुबह आठ बजे ही परीक्षा देने वाली छात्राओं को साथ लेकर परीक्षा केन्द्र पर दिखे। हालांकि परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व ही अधिकांश अभिभावक केन्द्र से हट गये। वैसे अभिभावक जो केन्द्र से नहीं हटे, उन्हें पुलिस ने केन्द्र से दूर हटा दिया।