प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच महिला सहित सात लोग घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए आसपास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बंधौली गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में राजमति देवी, धर्मेद्र कुमार, सरिता देवी, लक्ष्मण सहनी, रीता देवी घायल हो गयी। दूसरी तरफ मठिया गांव में मारपीट में शमीमा खातून तथा भगवानपुर में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में सीता देवी घायल हो गयी। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।