Gopalganj News: अवैध शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार को संध्या गश्ती के दौरान छापा मारकर धतिवना स्थित ईट भट्ठा से अवैध शराब बरामद किया। छापामारी के दौरान पुलिस ने धंधेबाज गवंदरी गांव के महावीर राम को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान पंद्रह लीटर देशी शराब के साथ ही चौदह किलो गुड़ बरामद किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी को रविवार को जेल भेज दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry