Gopalganj News: महिला बोगी से चार यात्री गिरफ्तार

जीआरपी ने पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर सवारी गाड़ी संख्या 55072 गोरखपुर-सिवान की जांच के दौरान महिला बोगी में यात्रा कर चार यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ दरोगा सुरेंद्र मोहन पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार यात्रियों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के वकील मियां, जलालपुर के प्यारेलाल सोनी, मढ़ौरा थाना के राहीपुर के सोनू कुमार गिरी तथा कुशीनगर जिला के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के राजा पाकड़ गांव के मनु मिश्रा शामिल हैं। चारों गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में सोनपुर भेज दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry