Gopalganj News: मोतिहारी से लछवार मंदिर आए वृद्ध का शव बरामद

मोतिहारी से अपनी पत्‍‌नी के साथ लछवार मंदिर आए एक वृद्ध व्यक्ति थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के समीप गोपालगंज सिवान मुख्य पथ पर बने पुलिया के पास मृत पाए गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वृद्ध लछवार मंदिर से बस में सवार होकर वापस मोतिहारी जा रहे थे। लेकिन थावे बस स्टैण्ड के पास ये बस से उतर गए थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि मोतिहारी जिला के दयाल थाना क्षेत्र के राजेपुर नवादा गांव निवासी 63 वर्षीय मुन्ना पासवान अपनी पत्‍‌नी सम्या देवी के साथ सोमवार को झाड़ फूंक कराने लछवार मंदिर आए थे। यहां झाड़ फूंक कराने के बाद ये बस में सवार होकर अपनी पत्‍‌नी के साथ वापस अपने गांव जा रहे थे। लेकिन इसी बीच ये बस से थावे बस स्टैण्ड के समीप उतर गए और पत्‍‌नी को घर जाने के लिए कह दिया। बताया जाता है कि घर जाने के बाद पत्‍‌नी ने घर के सदस्यों को अपने पति मुन्ना पासवान के बस से उतरने की बात बतायी। बताया जाता है कि मुन्ना पासवान के बस से उतरने की जानकारी होने पर उनके पुत्र अवधेश पासवान मंगलवार की सुबह थावे थाना पहुंचे और पुलिस को इस बात की जानकारी दी। वृद्ध के बास से उतर कर गायब होने की जानकारी मिलने पर पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक वृद्ध का शव डीएवी स्कूल से सौ गज की दूरी पर गोपालगंज सिवान पथ पर बने पुलिया के पास पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गयी। इस बीच अवधेश पासवान ने मृत की पहचान अपने पिता मुन्ना पासवान के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वृद्ध की मौत का कारण उनका बीमारी ग्रस्त होना बताया जाता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry