Gopalganj News: महत्वपूर्ण इलाकों पर रहेगी प्रशासन की नजर

होली को लेकर महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों से लेकर जवानों तक को तैनात किया गया है। मंगलवार की रात होलिका दहन के पूर्व ही सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी निर्धारित किये गये स्थानों पर पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं। प्रशासन ने होली को देखते हुए तीन दिनों तक पूरे इलाके में विशेष सतर्कता, कड़ी चौकसी और सतत निगरानी बरतने का निर्देश दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी राहुल कुमार एवं एसपी निताशा गुड़िया ने होली को लेकर संयुक्त आदेश जारी कर असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। होलिका दहन के दिन से होली पर्व के समापन तक हरेक थानाध्यक्ष संबंधित अनुमंडल की एसडीपीओ तथा बीडीओ संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी खैरियत प्रतिवेदन देंगे। पर्व को देखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इस नियंत्रण कक्ष से पूरे जिले की स्थिति पर पैनी नजर रखी जाएगी। पर्व को देखते हुए प्रत्येक दंडाधिकारी के साथ 1-4 के पुलिस बल के अलावा एसआइ व एएसआइ स्तर के पदाधिकारियों को लगाया गया है। पूरे जिले में 1200 से अधिक जवानों व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। साथ ही दंडाधिकारियों को मस्जिद, इमामबाड़ा, ईदगाह तथा कब्रिस्तान आदि इलाकों में सतर्कता बरतने को कहा गया है। जिलाधिकारी पर्व को देखते हुए शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। इस दौरान शराब बेचते अगर किसी को पकड़ा गया तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दोनों अनुमंडल में निषेधाज्ञा लागू

होली को देखते हुए सदर व हथुआ अनुमंडल में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। मंगलवार की शाम से होली के समापन तक यह निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस अवधि में लोगों के जमावड़ा सहित घातक हथियारों को साथ लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।

मुस्लिम बहुल इलाकों में विशेष निगरानी

तीन दिनों के पर्व को देखते हुए मुस्लिम बहुल इलाकों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इस आदेश के अनुसार मस्जिद, इमामबाड़ा, ईदगाह तथा कब्रिस्तान आदि इलाकों में सतर्कता बरतने को कहा गया है।

रहेगी पूर्ण शराब बंदी

होली को देखते हुए शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पर्व को देखते हुए अभी से शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर कड़ी निगरानी रखने तथा उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है।

असमाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

प्रशासन ने इस बार होली के दौरान असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश पुलिस को दिया है। होलिका दहन के दिन से ही सक्रिय होने वाले ऐसे असमाजिक तत्वों की पहचान कर उनपर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश प्रशासन ने दिया है।

Ads:






Ads Enquiry