उचकागांव थाना क्षेत्र के भुआल गांव में मंगलवार को बाइक से पहुंचे एक युवक ने एक ग्रामीण पर फायरिंग कर दी। जिससे गोली लगने से ग्रामीण जख्मी हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने घटनास्थल से एक कट्टा बरामद कर लिया। तीनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि भुआल गांव निवासी जुल्फिकार अली अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी बाइक पर सवार होकर पहुंचे एक युवक ने उन पर फायरिंग कर दी। जिससे कान के पास गोली की छर्रा लगने से वे घायल हो गए। बताया जाता है कि गोली की आवाज सुन वहां पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दिया। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने युवक के पास से एक कट्टा बरामद कर लिया। पकड़ा गया युवक मीरगंज थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव का निवासी आमीर हुसैन बताया जाता है। दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।