घर से निकली कालेज की एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया। घटना को लेकर थाने में दो युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जानकारी के अनुसार हथुआ गांव की एक छात्रा घर से किसी कार्य से बाहर निकली थी। इसी बीच रास्ते में घात लगाकर बैठे दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। काफी देर तक जब छात्रा घर नहीं लौटी तो उसके परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। कहीं सुराग नहीं मिलने पर इस संबंध में थाने में बरी इसर गांव के प्रिय रंजन सहित दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।