Gopalganj News: कटेया से छह आरोपी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने सोमवार की रात छापामारी कर छह वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी कोइसा खुर्द निवासी नगीना खटिक, पूरन खटिक, परिवध गांव निवासी संतोष राम, नथई राम, आजाद राम तथा सभा राम को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry