Gopalganj News: हाथी घोड़े के साथ पहुंचे प्रत्याशी

पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गयी। इस दौरान प्रखंड कार्यालय कैंप में कुछ कुर्सियां और टेबल तो लगे दिखे। लेकिन बाहर खड़े प्रत्याशी कड़ी धूप में छटपटाते रहे। हालांकि नामांकन को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जबरदस्त जोश रहा। कुछ प्रत्याशी वाहनों के काफिले के साथ तो कुछ हाथी घोड़े और ऊंट के साथ पहुंचे। प्रत्याशियों के समर्थन में समर्थकों ने नारे भी खूब लगाए। कुछ प्रत्याशी नामांकन के दौरान पोस्टर बैनर के साथ भी पहुंचे। हालांकि नामांकन के पहले दिन प्रशासनिक स्तर पर पेयजल की व्यवस्था नहीं किये जाने से प्रत्याशी से लेकर समर्थक प्यास बुझाने के लिए होटलों की दौड़ भी लगाते रहे।

सजी रहीं मौसमी दुकानें

नामांकन शुरू होते ही प्रखंड कार्यालय के आसपास मौसमी दुकानें सज गयी। इन दुकानें पर मिठाई से लेकर फूल मालाएं उपलब्ध रहीं। फूलमाला तो घूम घूम कर बेची जाती रही। समर्थकों ने भी इन दुकानदारों को निराश नहीं किया। उन्होंनें जमकर मिठाइयां खाई और फूल मालाएं भी खरीदी।

Ads:






Ads Enquiry